मनाली टूर गाइड: मनाली, देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है देश विदेश से पर्यटकों को अपनी तरफ बेहद आकर्षित करती है
कुदरत ने इस हिल स्टेशन को कुछ अद्भुत सुंदरता से नवाज़ा है तभी तो मनाली में देश के बाकि हिल स्टेशनों की तुलना में सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते है
मनाली में रुकने के लिए आपको कम बजट से लेकर कई महंगे होटल्स और रिसॉर्ट्स आसानी से मिल जाएंगे। होटल रूम का किराया 500 रुपये से लेकर 10,000 तक के रूम आशानी से मिल जायेंगे